Tuesday 20 August 2013

विधालयओं में शौचालय एवं पीने के पानी की स्थिति पर माननीय डा. योगेश दूबे सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली से शिकायत हुआ



19 अगस्त, 2013
सेवा में                                                                       
     माननीय डा. योगेश दूबे
     सदस्य,
     राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
     नई दिल्ली 
विषय मिसिल संख्या: UP/303/44321/2012 -13 RTE /17764 के सन्दर्भ में
महोदय,
5 अक्तूबर 2102 को The  Times of India Varanasi  में  School Lack basic facilities despite SC Order headeline से प्रकाशित खबर जिसमें सरकारी विधालय में पीने के पानी, शौचालय, तथा स्वच्छता के बुनियादी संसाधनो के आभाव के सन्दर्भ में शिकायत की गयी थी |  इस सन्दर्भ में रा० बाल० अधि० संर०आयोग प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर श्री.अजय कुमार आयोग को सम्बोधित सुश्री ममता श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन) की रिपोर्ट की प्रति शिकायतकर्ती को आयोग द्वारा प्राप्त हुई |
 इस सन्दर्भ में शिकायतकर्ती आप महोदय को यह महत्त्वपूर्ण तथ्य बताना चाहती है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी, महोदय की रिपोर्ट अधूरी एवं सत्यता से दूर है | विदित हो की उपरोक्त समाचार पत्र में वाराणसी के आठ ब्लाकों के विभिन्न विद्यालयों में संसाधनो की कमी और समस्याओं से सम्बन्धित रिपोर्ट पर सुधार की अपेक्षा से शिकायत की गयी थी | किन्तु बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी, महोदय  द्वारा केवल उन ही विद्यालयों की स्थिति की रिपोर्ट आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गयी है जिनका समचार पत्र में उदाहरण के लिए सन्दर्भ लिया गया था | इस सन्दर्भ में 27 जुलाई 2013 को चौकाघाट, नवापुरा नक्खी घाट, घौसाबाद, जैतपुरा, नाटी इमली, एवं 31 जुलाई 2013 को पिसनहरिया, मलदहिया, तेलियाबाग, के प्राथमिक विधालयों का मानवाधिकार जननिगरानी समिति के दो सदस्यों (श्रुति नागवंशी एवं आनन्द प्रकाश ) द्वारा भ्रमण किया गया | इस दौरान यह ज्ञात हुआ की इन विधालयों के सन्दर्भ में प्रस्तुत रिपोर्ट में पूरी सत्यता नही है विभाग द्वारा बिना तथ्यों की जाँच किये यह रिपोर्ट अग्रसारित की गयी है एवं आयोग को अँधेरे में रखने के प्रयास के साथ ही शिक्षा अधिकार अधिनियम एवं माननीय सुप्रीमकोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना की गयी है | वर्तमान में भी विभिन्न कारणों से इन विधालयों में पीने के पानी की कमी, शौचालय में गन्दगी, शौचालय में ताला बंद रहना, सफाई सम्बन्धित अन्य साधनों का उपलब्ध न होने जैसी समस्या से ग्रस्त हैं |
समाचार पत्र में सन्दर्भ में लिए गये प्राथमिक विधालयों में भ्रमण के बाद रिपोर्ट एवं फोटो आप महोदय को प्रेषित किया जा रहा है कृपया संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करें | 
रिपोर्ट का संक्षिप्त सार जिन प्रा० विधालयओं की शिक्षा विभाग द्वारा रिपोर्ट दी गयी है उन सभी विधालयओं में शौचालय एवं पीने के पानी की स्थिति अभी बहुत भयावह स्थिति में है |  
इन विधालयओं में पीने के पानी के संग्रहण की कोई व्यवस्था नही है, विधालय में  भ्रमण के समय (9.30-12 बजे के दौरान) हमने देखा कि शौचालय में ताला बंद है ऐसे में बच्चे उसका उपयोग कैसे कर पाते है यह अपने आप में सवाल खड़ा करता है ? शौचालयों में बहुत गंदगी थी, उनमे पानी, साबुन की कोई सुविधा नही है | पीने का पानी एवं शौचालय की स्वच्छता के लिए कंही भी साधन उपलब्ध नही होने से स्थिति बहुत ही भयावह और संक्रमण युक्त है |
. भ्रमण किये गये आठ विधालयओं में केवल नाटी इमली धूपचंडी प्रा० विधालय में पानी पीने के लिए टंकी और टंकी से जोडकर चार नल लगाये गये थे शेष सात स्थानों पर पीने के पानी की उपलब्धता का विभिन्न रूपों में संकट है | अधिकत्तर विधालय पानी के लिए हैन्डपम्प पर निर्भर हैं यह हैन्डपम्प भी कई विधालयों में खराब स्थिति में है |
विधालय में निश्चित समय तक ही जलकल विभाग से पानी आने और पानी संग्रहण की व्यवस्था नही होने से बच्चो को पीने के पानी का संकट का सामना करना पड़ता है | (विस्तृत रिपोर्ट देखें)
कुछ विधालयओं में हाल में ही टाइल्स लगाया गया लेकिन सभी में शौचालयों में ताला बंद रहता है | भ्रमण के समय हमें ताला खोलकर शौचालय को दिखाया गया | चौकाघाट प्रा० विधा० हाल में ही बनवाया गया है शिकायत के समय यंहा जर्जर विधालय था लेकिन नवीन विधालय में ताला बंद रहता है |
. कई शौचालय अस्वच्छ एवं संक्रामण युक्त दिखाई दिए उनमे पानी की सुविधा, ओवरहेड टंकी, केन,या बाल्टी का नही थी,  साथ इनमें साबुन की व्यवस्था भी नही था |
 . कुछ विधालय के शौचालय में दरवाजे विहीन या जर्जर स्थिति में थे |                          
 
राज्य परियोजना निदेशक (सर्व शिक्षा अभियान ऊ० प्र०)  श्री. पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा 11 अप्रैल 2012 के पत्र पत्रांक : नि० का० / एसएसए /आ० सुविधा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी जिलो के बेसिक शिक्षा अधिकारियो को परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालयों में निर्मित शौचालय के सन्दर्भ में निर्देश जारी किया है | इस पत्र में स्पष्ट रूप से विधालय में शौचालय में सुविधाओं को दिए जाने का निर्देश दिया है | (संलग्नक देखें) BSA वाराणसी द्वारा राज्य परियोजना निदेशक (सर्व शिक्षा अभियान ऊ० प्र०) के निर्देश को नजरांदाज किया जा रहा है |  

 27 एवं 31 जुलाई 2013 को प्राथमिक विधालय चौकाघाट, घौसाबाद, नक्खीघाट, मलदहिया, जैतपुरा, नाटी इमली धूपचंडी, तेलियाबाग, पिसनहरिया में भ्रमण कर रिपोर्ट एवं फोटो तैयार किया गया -----
1 - प्राथमिक विधालय चौकाघाट  (नगर क्षेत्र) --    प्राथमिक विधालय चौकाघाट नगर क्षेत्र में नामांकित  बच्चों की संख्या 98 , प्रधानाध्यापक श्री. वैभव यादव हैं 1 सहायक अध्यापक एवं 2 शिक्षामित्र की नियुक्ति है |
 जैसाकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने रिपोर्ट में बताया गया है की इस विधालय में वर्ष 2102 – 13 में 2 नवीन शौचालय निर्मित किया गया है यह तथ्य सत्य है | किन्तु  तथ्य पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है की  5 अक्तूबर 2102 को अंग्रेजी भाषा के दैनिक समाचार पत्र  Times of India  में प्रकाशित रिपोर्ट में इसी विधालय की फोटो छपी है जिसमें उस समय शौचालय की स्थिति जर्जर अवस्था में स्पस्ट दिखाई दे रहा है एवं बच्चे एक ही नल से पानी पीने के लिए लाइन में खड़े हैं |
वर्ष 2102 -13 में इस शौचालय के ठीक बगल में ही 2 नवीन शौचालय बनाया गया है किन्तु आज भी बच्चे पुराने टूटे शौचालय जिसका दरवाजा, फर्श एवं गमला टूटा है उसी का उपयोग करने को बाध्य हैं यह तथ्य फोटो देखने से स्पष्ट परिलक्षित है | शौचालय के आसपास का फर्श आज भी सम्भवतः धन की कमी के कारण टूटा पड़ा है किन्तु यह बच्चो के लिए कभी भी खतरनाक हो सकता है | 
2 नवीन शौचालयों में हमेशा ताला लगा रहता है, 27 जुलाई 2103 को दिन में12.30 बजे PVCHR कार्यकर्ता आनन्द प्रकाश द्वारा लिए गये फोटो में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि नवीन शौचालय में ताला बंद है जिससे आज भी यह बच्चों के पहुंच से दूर है | (देखें फोटो संख्या 1) शौचालय में साबुन तौलिया आदि कुछ भी नहीं है | वहीं शौचालय के उपर ओवरहेड टंकी आदि की सुविधा दिखाई नही दे रहा है
विदित हो कि श्री. पार्थ सारथी सेन शर्मा राज्य परियोजना निदेशक (सर्व शिक्षा अभियान ऊ० प्र०) द्वारा 11 अप्रैल 2012 को को पत्रांक : नि० का० / एसएसए /आ० सुविधा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी जिलो के बेसिक शिक्षा अधिकारियो को परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालयों में निर्मित शौचालय के सन्दर्भ में निर्देश जारी किया है | इस पत्र में स्पष्ट रूप से विधालय में शौचालय में सुविधाओं को दिए जाने का निर्देश दिया है | ( कृपया पत्रांक का संलग्नक देंखे )
विधालय में 1 ही नल है जो खाना बनाने और बच्चों को पानी पीने दोनों के लिए प्रयोग में आता है, पानी की टंकी की कोई व्यवस्था नही है |

2  प्राथमिक विधालय घौसाबाद, नगर क्षेत्र --  प्राथमिक विधालय घौसाबाद, नगर क्षेत्र में नामांकित बच्चों की संख्या 215 है यंहा के प्रधानाध्यापक श्री. फौजीय तजीम हैं |
विधालय में कुल 3 शौचालय है, 2 शौचालय वर्ष 2012-13 में नया बनवाया गया है जिसमें अभी भी पुताई एवं साज सज्जा का काम नही हुआ है | इसमे ताला बंद था जिसे हमें दिखाने के लिए थोड़े समय के लिए खोला गया | एक शौचालय में पानी के अभाव में सफाई नहीं था मल ऊपर ही दिखाई दे रहा है | पूर्व की भातिं यंहा भी ओवरहेड पानी की टंकी नही है ना ही शौचालय में साबुन तौलिया आदि की व्यवस्था है | (यह सभी तथ्य फोटो में स्पष्ट देखा जा सकता है फोटो लेने का समय  27 जुलाई 2013 दिन 12.45 पर )      
इस विधालय में पानी की समस्या है एक ही हैण्डपंप है जो खराब रहता है | हैन्डपम्प के रिबोर के लिए कई बार विभाग को पत्र लिखा गया है ऐसा हमें शिक्षक द्वारा  बताया गया लेकिन अभी तक रिबोर नही हो सका था | एक नल है जिसमे पानी निश्चित अवधि के लिए आता है जब पानी नही आता है तब बाहर से पानी मंगाना पड़ता है, पानी की टंकी नहीं |
3  प्राथमिक विधालय नवापुरा, नक्खीघाट, नगर क्षेत्र --- रेलवे लाइन के किनारे चाहरदीवारी विहीन प्राथमिक विधालय नवापुरा नक्खीघाट में 200 बच्चे  नामांकित  है यंहा प्रधानाध्यापक श्री. अमानुल की नियुक्त हैं |
 विधालय में 2 शौचालय एवं 2 मूत्रालय है जिसमे से 3 शौचालय में ताला बंद था जैसाकि फोटो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि, 27 जुलाई 2013 को सुबह 11.00 बजे जब यह फोटो लिया गया तब विधालय के एक शिक्षक ताला खोलकर हमें दिखाए पुन: ताला बंद कर दिए, केवल एक ही 1 शौचालय खुला था | शिक्षक महोदय द्वारा हमें बताया गया की दो तीन दिन पूर्व ही शौचालय में टाइल्स और नया गमला लगाने का काम पूरा हो गया है | मूत्रालय का फर्श भी ताजा बनाया गया था जिसे फोटो में स्पष्ट देखा जा सकता है | सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक के निर्देसानुसार शौचालय में साबुन तौलिया पानी की सुविधा के लिए ओवरहेड टंकी आदि की व्यवस्था नहीं है |
विधालय में एक हैण्डपम्प है जिससे पानी की सभी तरह की आवश्यकताए पूरी की जाती है |
4   प्राथमिक विधालय मलदहिया, नगर क्षेत्र प्राथमिक विधालय मलदहिया, नगर क्षेत्र में  विधालय में 2 शौचालय एवं 2 मूत्रालय है, दोनों शौचालय और मूत्रालय में कामचलाऊ सफाई थी | एक शौचालय में दरवाजा नहीं था तो दुसरे शौचालय में जो दरवाजा लगा था वह बिल्कुल जर्जर स्थिति में है |
विधालय परिसर में 2 शौचालय नया बनवाया गया था जिसमे ताला बंद था इस बारे में प्रधानाध्यापक ने बतायी कि हमारे घुटने में दर्द की शिकायत है अत: हम शिक्षक लोग अपना व्यक्तिगत धन लगाकर अपने प्रयोग के लिए यह   शौचालय बनवाये हैं |
 विधालय में पानी के लिए एक हैण्डपंप और जलकल विभाग का एक नल है |  हैण्डपम्प खराब अवस्था में है,  नल में निश्चित समय से पानी आता है जिससे विधालय पानी की समस्या बनी रहती है | (सभी तथ्यों के लिए 31जुलाई 2103 सुबह 10 बजे के समय की फोटो देखें)
5 प्राथमिक विद्यालय जैतपुरा, नगर क्षेत्र --  प्राथमिक विधालय जैतपुरा नगर क्षेत्र में नामांकित बच्चों की संख्या 150 है, यंहा प्रधानाध्यापिका सुश्री महजबीन बेगम की नियिक्ति है |
विधालय में 2 शौचालय एवं 2 मूत्रालय है लेकिन सभी में ताला बंद था | 2 शौचालय जिसमे हाल में ही टाइल्स लगवाया गया है फोटो में स्पष्ट दिखाई दे रहा कि वह भी क्रियाशील स्थिति में नही है | दोनों मूत्रालयो के फर्श टूटे  हुए, कंकड़ गिट्टी व मिटटी से ढका हुआ था, सफाई बिलकुल भी नहीं थी | पूर्व की भाति यंहा भी शौचालय में पानी, साबुन, तौलिया आदि की कोई व्यवस्था नही थी |
 पानी के लिए केवल एक हैण्डपम्प है जो प्रयोग में है इसी से सभी आवश्यकताए पूरी करने की बाध्यता है  | (सभी फोटो 27  जुलाई 2013 दिन 10.30 पर )
इस विधालय की चाहरदीवारी छोटा होने और गेट न होने के कारण आराजकतत्व विधालय परिसर में आकर गंदगी फैलाते हैं | 
6. प्राथमिक विधालय नाटी इमली ( धुपचंडी ) नगर क्षेत्र --- प्राथमिक विधालय नाटी इमली (धुपचंडी नगर क्षेत्र) में नामांकित बच्चों की संख्या 188 है, प्रधानाध्यापिका रौशनआरा 5 शिक्षक एवं 4 शिक्षामित्र की नियुक्ति है, इस विधालय में प्राथमिक विधालय चौकाघाट को मर्ज (मिलाया) किया गया है |     
विधालय में 2 शौचालय एवं 2 मूत्रालय है, विधालय परिसर जितना हर भरा और सुन्दर है शौचालय उतना ही गंदा और संक्रमणयुक्त था | सफाई बिलकुल नहीं थी शौचालय में सीवर जाम से काफी पानी इक्टठा था | वहीं एक शौचालय में ताला बंद था | शौचालय प्रयोग के लिए पानी की टंकी ईट का बना था लेकिन वह पूरी खाली टंकी में ईट पत्थरों पड़े थे | ( संलग्नक फोटो देखकर स्वयं अनुमान लगाया जा सकता है सभी फोटो 27 जुलाई 2013 दिन 11.30 पर)
विधालय में पानी पीने की व्यवस्था ठीक है, पीने के पानी के लिए टंकी और टंकी से जोडकर कई नल बनाये गये हैं | 2 टंकी ,4 नल, 1 हैण्डपम्प  है जो प्रयोग में है |
7. प्राथमिक विद्यालय तेलियाबाग, नगर क्षेत्र  प्राथमिक विधालय तेलियाबाग नगर क्षेत्र में 1 शौचालय है शौचालय की स्थिति ठीक थी शौचालाय में पानी की समस्या है पानी बाहर से टूल्लू लगाकर भरा जाता है | शौचालय के प्रयोग के लिए 3-4 बड़े डिब्बे में पानी को स्टोर करते हैं  |
 विधालय में एक हैण्डपंप एवं एक नल है नल टूटा हुआ है हैण्डपम्प बिल्कुल खराब है इसके लिए प्रधानाध्यापक ने कई बार लिखित शिकायत विभाग को दिया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुआ जैसाकि प्रधानाध्यापक ने हमें बताया |
 8. प्राथमिक विद्यालय, पिसनहरिया, नगर क्षेत्र --  विधालय में 2 शौचालय एवं 2 मूत्रालय है, एक शौचालय में दरवाजा नहीं है वंहा टुटा हुआ टेबल का पटरा रख कर पर्दा किया जाता है | एक मूत्रालय में दरवाजा है किन्तु वह भी जर्जर अवस्था है दूसरे शौचालय एवं मूत्रालय में ताला बंद था | पानी की समस्या शौचालय में है एक हैण्डपम्प लगा है लेकिन वह भी खराब हो चुका है | मूत्रालय और शौचालय में अत्यधिक गंदगी दिखाई दी |
 विधालय परिसर में एक बड़ा पानी का टंकी है लेकिन पम्प खराब होने के कारण पानी की बहुत समस्या है | शिक्षक अपना पैसा लगा कर पानी का कनेक्शन लेने के लिए तैयार है, लेकिन कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है |
रिपोर्ट द्वारा आनन्द प्रकाश एवं श्रुति नागवंशी (मानवाधिकार जननिगरानी समिति वाराणसी)

भवदीया

श्रुति नागवंशी
(मैनेजिंग ट्रष्टी)