Thursday 10 July 2014

विद्यालय से ड्राप आउट बच्चों के नामांकन व नियमित विद्यालय आने के लिए निकाली गयी रैली |













विद्यालय से ड्राप आउट बच्चों के नामांकन व नियमित विद्यालय आने के लिए निकाली गयी रैली |

वाराणसी 10 जुलाई 2014 जिले के सरायमोहाना गाँव के सरकारी प्राथामिक विद्यालय द्वारा बच्चों के नामांकन व नियमित विद्यालय आने के लिए क्षेत्र के हर गलियारों में जागरूक करने के लिए रैली निकली | इस रैली का नेतृत्व ग्राम प्रधान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मती रजिया सुल्तान, विद्यालय प्रवंधन समिति के अध्यक्ष आर.के. सहानी व मानवाधिकार जननिगारानी समिति के सद्यो ने किया | रैली में समिति के समिति केकार्यकर्ताओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किये – हम जाते है स्कूल,क्योकि वंहा पढ़ाई होती खूब , हर बच्चे का है अधिकार रोटी खेल पढाई प्यार इस तरह के गीत व नारे रैली में गूंजते रहे जिसको देखने के लिए गाँव के लोग अपने काम छोड़ कर रैली का उत्साह को बढ़ाया | इस रैली के बाद सभा का आयोजन हुआ जिसमे सर्व प्रथम विद्यालय प्रवंधन समिति के अध्यक्ष आर.के. सहानी ने अपने सम्बोधन का कहा “ आज हर एक बच्चा देश के लिए महत्वपूर्ण है अगर देश को आगे बढाना है तो बच्चों को नियमित स्कूल आना होगा |” ग्रामप्रधान पति सम्भू निषाद ने कहा “ अगर सभी माता-पिता यह सोच की ही हमें अपने बच्चे को पढ़ाना है तो निश्चित ही पूरा गाँव शिक्षित हो जाएगा” , मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रतिमा पाण्डेयजी ने अपने संबोधन में बच्चों के लिए कहा कि अगर सभी बच्चे अपने –अपने दोस्तों को स्कूल लेकर आये तो आने वाले समय में हमारा देश साक्षरता में सबसे आगे रहेगा | सभा का समापन करते हुये विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मती रजिया सुल्तान ने काहा कि आज जिस तरह का सहयोग अविभावको व सामाजिक संगठनो का मिला इसी तरह मिलता रहेगा तो देश का सभी परिषदीय विद्यालय में बच्चे दाखिला लेना शुरू कर देंगे और प्राइवेट विद्यालय का अस्तित्व अपने आप कम हो जाएगा | विद्यालय के बच्चो ने बाल अधिकारो पर चर्चा करते हुए व बाल अधिकार को संरक्षित करने के पहल पर सपथ लिया | बच्चों ने यह सपथ लिया की जो बच्चे रोज स्कूल नहीं आ रहे है हम उन बच्चो को अपने साथ लाने का प्रयास करेंगे दूसरा सपथ यह है कि बाल अधिकार को बचाए रखने हेतु हम पहल करेंगे
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामिल रहे श्री मती रजिया सुल्तान (प्रधानाध्यापक ) , प्रताप नारायण सिंह ( साहयक अध्यापक ),अनुराधा (भार्गव सहायक अध्यापक) ,शकील अहमद ( साहयक अध्यापक ), सदगुरु शरण ( साहयक अध्यापक ), अनुपम गुप्ता ( साहयक अध्यापक ) , शशीप्रभा( साहयक अध्यापक ) , रीना कन्नौजिया( साहयक अध्यापक ) ,अशोक मिश्रा ( साहयक अध्यापक ) , विनोद यादव ( साहयक अध्यापक )हेमंत कुमार मौर्या ( साहयक अध्यापक ) अरविन्द कुमार यादव( साहयक अध्यापक ) , मधुलिका निषाद (शिक्षामित्र ), बीनू शर्मा ( शिक्षा मित्र ) ,विद्यालय प्रवंधन समिति के अध्यक्ष आर.के. सहानी प्रतिमा पाण्डेय, आनंद निषाद ,ब्रिजेश,राजेन्द्र प्रसाद ( सदस्य मनवाधिकार जन निगरानी समिति )