आम की सूखी डाली से बच्चों की बेरहमी से पिटाई
“वाराणसी जिले के बडागाव ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक
विधालय बड़ेपुर बेलवा में नियुक्त शिक्षक श्री.रामखेलावन दवारा 28 फरवरी 2013 को आम
की सूखी डाली से बच्चों की बेरहमी से पिटाई की गयी” मध्याह्न भोजन के बाद बच्चें विधालय परिसर में खेल रहे थे कि गुस्से
में शिक्षक श्री रामखेलावन बच्चों के पास आकर उन्हें मारते हुए अपने क्लास में
जाने के लिए कहा, चोट खाकर डरे-सहमे बच्चे अपने क्लास में आकर बैठ गये | लेकिन शिक्षक महोदय का गुस्सा अभी भी शांत नहीं
हुआ था | उनके द्वारा क्लास पाँच (5)के बच्चों से एक साथ एक से बारह(1-12 ) पाठो
पर एक साथ प्रश्न- उत्तर पूछा जाने लगा | सहमें बच्चे ठीक से उत्तर नहीं दे पाये,
जिसके बाद शिक्षक महोदय का गुस्सा और बढ़ गया | आग-बबूला शिक्षक दोबारा उसी आम की
सूखी डाली से बच्चों की हथेली सामने करवाकर बुरी तरह पीटा इतना ही नही क्लास दो और
तीन (2 -3 )के बच्चों को उनके कमरे में जाकर भी पिटाई की उन बच्चों का कसूर था की
किसी शिक्षक के न होने के कारण वे आपस में बातें कर रहे थे, जिससे पैदा हुआ ध्वनि
उन्हें परेशान कर रही थी|
शिक्षक के इस आक्रामक व्यवहार के संदर्भ में
जानने के प्रयास में पता चला कि इन शिक्षक महोदय को आज तक तनख्वाह नहीं मिली है
डायट में उनके मार्कसीट मंगायी गयी है जिससे वे धूप से काफी परेशान रहते है |