Saturday 17 August 2019

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान - PVCHR


बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान 
1 जुलाई – 14 अगस्त 2019 के बीच उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यूनिसेफ, पुलिस प्रशासन, बाल संरक्षण प्रशासन, महिला कल्याण विभाग एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से बालिका जागरूकता अभियान का संचालन किया गया | वाराणसी जिले में कुल 5,09,626 छात्र/छात्राओं के साथ अभियान का संचालन किया गया, जिसमें JMN/PVCHR संस्था द्वारा कुल 4 थानों में 70,278 छात्र/छात्राओं तक जागरूकता अभियान का संचालन किया गया |
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर छात्र/छात्राओं के बीच बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान 1 जुलाई – 31 जुलाई के मध्यजिले स्कूल एवं कालेजों में छात्र/छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान  संचालित किया गया है एवं 1 अगस्त – 14 अगस्त के बीच आध्यापकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाना था | इस अभियान को जुलाई अभियान या कवच ” ( CAVACH: Community Action to end Violence Against Children ) के नाम से भी जाना गया |
अभियान का संचालन किए जाने के लिएस्टेट रिसोर्स सेन्टर फॉर वूमन एंड चाइल्ड के द्वारा प्रदेश में एक विस्तृत माड्यूल एवं रुपरेखा तैयार किया गया था | जिसमें प्रशिक्षण माड्यूल, टीम का प्रशिक्षण,प्रशिक्षक सूची,जागरूकता क्रियान्वयन, प्रचार प्रसार,जनपद एवं राज्य स्तर रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण, अनुश्रवण एवं समीक्षा हेतु दिशा निर्देश दिया गया था|माड्यूल में प्रदेश शासन  द्वारा संचालित सुरक्षा सम्बंधी हेल्पलाइन नम्बर डायल 100, चाइल्ड लाइन न० 1098, वूमन पावर लाइन न० 1090 व महिला हिंसा के लिए 181 न० सहित उन्हें सुरक्षा सम्बंधी परिप्रेक्ष्य विकास के लिए - सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श,चुप्पी तोड़े आवाज उठाए, साइबर बुलिंग,लैंगिक हिंसा एवं भेदभाव आदि मुद्दों पर सत्र संचालन का दिशा निर्देश दिया गया था |
अभियान के अंतर्गत वाराणसी जिले के कुल 1149 प्रा० विद्यालय, पुर्व मा० विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, इंटर कालेज, प्राइवेट स्कूल एवं कालेज के 5,09,626 छात्र/छात्राएं जिनमें 6-12 वर्ष के 1,80,395 एवं 13 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 3,29,231 छात्र/छात्राएं शामिल किया गया |  
जनमित्र न्यास/मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा वाराणसी के 4 थाना बडागांव, फूलपुर, भेलूपुर एवं चोलापुर में 15 JMN/PVCHR टीम मेम्बर्स के सहयोग से कुल 177 प्राथमिक / पुर्व  माध्यमिक / माध्यमिक विद्यालयों, इंटर कालेज, प्राइवेट स्कूलों एवं मदरसों में कुल 70,278 जिनमें 6-12 वर्ष कुल 26,145 एवं 13 वर्ष से अधिक उम्र के 44,133 छात्र/छात्राओं के साथ बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया गया | संस्था द्वारा जिले स्तर पर अभियान की तैयारी बैठकों में मदरसों में भी अभियान संचालन का सुझाव रखा गया जिसके बाद वाराणसी में कई मदरसों में भी अभियान चलाया गया |
JNM/PVCHR द्वारा अपने परियोजना क्षेत्र में 44 स्कूलों/कालेज में कुल 11418 छात्र/छात्राओं (6 - 12 वर्ष की उम्र के कुल 4916 एवं 13 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 6502) के बीच बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया गया | CRY परियोजना क्षेत्र में कुल 32 स्कूल/कालेज जिनमें 13 प्रा० विधयालय, 7 अपर प्रा० विद्यालय, 12 इंटर कालेज, एवं टाटा ट्रस्ट परियोजना क्षेत्र में के 12 मदरसों में अभियान संचालन करके छात्र/छात्राएं शामिल किए गए |
अभियान के दौरान उच्च अधिकारियों ने भी कुछ स्कूलों में जाने का निर्णय लिया जिससे वे स्वयं भी अभियान में भागीदारी कर सकें |
जिले में अभियान के लिए पुलिस विभाग से नोडल पर्सन DySP सुश्री स्नेहा तिवारी, यूनिसेफ टेक्निकल एडवाइजर श्री. प्रीतेश तिवारी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री निरुपमा सिंह के नेतृत्व में अभियान का सफल संचालन किया गया | अभियान का पहला साप्ताहिक मूल्यांकन व प्लानिंग बैठक 7 जुलाई को कमिश्नरी सभागार में हुआ | जिसमें जिले के 24 थानों के नामित उपनिरीक्षक (SI), महिला कांस्टेबल, महिला कल्याण विभाग के नामित सदस्य, यूनिसेफ के प्रतिनिधि एवं NGO प्रतिनिधि शामिल हुए | बैठक में वाराणसी मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक श्री. विजय सिंह मीणा द्वारा अभियान में शामिल सभी भागीदारों से अपील किया कि, हम सभी को मिलकर अभियान का सफल संचालन करना है, इस अभियान के दौरान छात्राएं यदि हमारे पर विश्वास करके अपने साथ हुई किसी भी प्रकार की दुर्घटना को साझा कर पातीं हैं तो इस अभियान की सफलता इसी बात में है कि हम उनकी मदद करके लैंगिक उत्पीडन से उनका बचाव कर पाए और आरोपी के विरुध अबिलम्ब क़ानूनी कार्यवाही कर पाए | IG महोदय द्वारा यह अपेक्षा किया गया कि छात्राएं टीम से जो भी समस्या साझा करती हैं, उसकी सूचना पुलिस विभाग को कार्यवाही हेतु अवश्य दिया जाए | इस बाबत हर रविवार की रिव्यू प्लानिंग मीटिंग में भी नेतृत्व कर्ताओं द्वारा फलोअप किया गया |   अभियान द्वारा निर्धारित फार्मेट पर JMN/PVCHR द्वारा कुल 14 केश अभियान के संज्ञान में लिखित रूप में लाया गया है |
JMN/PVCHR को 4 ब्लाक बडागांव, पिंडरा, हरहुआ और काशीविद्यापीठ में शिक्षकों के प्रशिक्षण का अवसर भी मिला, जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा संस्था को नामित किया गया | बडागांव एवं काशीविद्यापीठ ब्लाक में श्री. मंगला प्रसाद द्वारा एवं पिंडरा एवं हरहुआ ब्लाक में सुश्री श्रुति नागवंशी द्वारा शिक्षकों का प्रशिक्षण किया गया |
प्रशिक्षण में बाल अधिकार (UNCRC) एवं अधिनियम 2005, किशोर न्याय अधिनियम 2015, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012,  बाल विवाह कानून 2006,  बाल श्रम कानून 1986, शारीरिक दण्ड, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना सहित सभी हेल्पलाइन नम्बरों एवं उनके कार्य पद्धति का जानकारी दिया गया, और शासन के इस अपेक्षा से अवगत कराया गया कि, वे अपने विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा सहित समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से इन जानकारियों को बढ़ाने के लिए गतिविधियाँ संचालित करेंगे एवं शासन के निर्देश पर प्रत्येक विद्यालय में शिकायत पेटिका रखा जाएगा जो विद्यार्थियों के पहुंच में होगा जिसकी जानकारी विद्याथियों को दिया जाएगा |  
अभियान में बडागांव थाना अंतर्गत 25 जुलाई को दिल्ली पब्लिक स्कूल काजीसराय में वाराणसी मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक श्री. विजय सिंह मीणा, SPra श्री. एम पी सिंह, 26 जुलाई को नववाणी श्रवण बाधित स्कूल कोइराजपुर में DySP सुश्री स्नेहा तिवारी, 31 जुलाई समापन समारोह में सेठ आनन्दराम जयपुरिया कान्वेंट स्कूल व्यास बाग में जिलाधिकारी वाराणसी श्री. सुरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री. आनन्द कुलकर्णी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री. पी के त्रिपाठी, डिप्टी पुलिस अधीक्षक सुश्री. स्नेहा तिवारी, संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल कोइराजपुर में बडागांव क्षेत्राधिकारी श्री. अर्जुन सिंह जी शामिल हुए |
इन सभी विद्यालयों में JMN/PVCHR ने अभियान के आयोजन की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक उठाया जिसमें बडागांव थाना द्वारा अपेक्षित सहयोग भी प्राप्त हुआ |   
पुलिस उपनिरीक्षक, महिला कांस्टेबल, स्वयं सेवी संगठन, महिला कल्याण विभाग, यूनिसेफ, अथक प्रयास से वाराणसी जिले में सर्वाधिक संख्या कुल 5,09,626 छात्र/छात्राओं के साथ बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का संचालन किया गया, जिसके लिए हम सभी बहुत गौरवान्वित हैं |