Saturday 2 March 2019

Child Marriages in India


Child Marriages in India -Percentage of women married before the age of 18



एक तरफ जंहा WCD मन्त्रालय बाल विवाह रोकने हेतु अपने अधीन विभिन्न उपक्रमों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम चला रहा है । वंही बड़ागांव ब्लाक में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बाल विवाह में कराया जा रहा था कि, JMN के प्रसाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे तो उनकी नजर इस बाल जोड़े पर पड़ी । बाल विवाह का सवाल खड़ा करने पर पहले तो कर्मचारियों द्वारा आनाकानी किया गया लेकिन कड़ा प्रतिरोध करने पर दुल्हन और दूल्हे के गले मे पड़े शादी की माला, दुल्हन को दिया गया ओढ़नी, सिंधौरा को अधिकारियों द्वारा खुद ही उतार लिया गया । जबकि दूल्हा दुल्हन को सिंदूर लगा चुका था, ऐसे में उन्हें बिना सर्टिफिकेट और उपहार दिए वापस भेज दिया गया । यह घटना विभागीय लापरवाही का नमूना है । अक्टूबर महीने में लेबर कमिश्नर वाराणसी मण्डल द्वारा जब हमारे संस्था से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मुसहर समाज की भागीदारी कराने की अपेक्षा जताया तो तब हमने उन्हें धरातलीय जानकारी दिया कि मुसहर समाज में तो हर विवाह बाल विवाह होता है जो लगभग 15 - 16 की उम्र हो चुका होता है तो कोई विवाह के लायक युवक या युवती नही होंगे जो होंगे उनकी उम्र कम होगी सो वह बाल विवाह होगा सो सरकार स्वंय कानून का उल्लंघन में शामिल हो ऐसा तो हो नही सकता लेकिन यह घटना तो विभागीय अकर्मण्यता का उदाहरण है, जंहा बिना तथ्यात्मक परीक्षण के सामूहिक विवाह आयोजन राजनीतिक लाभ की आकांक्षा से किया जा रहा है ।

केश -2
05 घन्टे के हुज्जत के बाद रोका गया बाल विवाह ।
 आज भी है नट समाज में बाल विवाह की प्रथा जारी है

      थाना बड़ागांव जिला वाराणसी के विवाहिता के मौसी के लड़के थाना चौरी जिला भदोही से हुआ था जिसका गौना (विदाई) 06 जनवरी 2018 को विवाहिता के ननिहाल से होना था जिस गौना में विवाहिता के मामा के लड़की उम्र लगभग 14 वर्ष थाना  फूलपुर जिला वाराणसी का बाल विवाह विवाहिता के भाई लड़का का उम्र लगभग 15 वर्ष थाना  बड़ागांव जिला वाराणसी से होना तय था । उपरोक्त बाल विवाह व विदाई का सब तय योजना नट समाज के चौधरी का बुना हुआ था ।

गौना ( विदाई ) व विवाह का के एक दिन पूर्व शाम को चौधरी के घर डी जे साउंड बजने लगा धीरे-धीरे बगल के बस्ती के समुदाय में चर्चा फैलने लगा कि नट बस्ती में किसके घर किसका विवाह है तो कहि चर्चा था कि गौना है की कहि चर्चा हो रहा था कि विवाह है तो यह भी चर्चा होने लगा कि जिसका विवाह है वह तो बहुत छोटी उम्र की है । यह चर्चा बस्ती के चारों तरफ फैलता गया देर शाम पावर एंजल द्वारा फोन से सूचना मिला कि हमारे गांव के नट बस्ती में कल किसी का बाल विवाह होने वाला है तो विवाह होने बच्चे के संदर्भ में जानकारी लेने का सुझाव दिया गया । 

06
जनवरी 2018 को सुबह लगभग 06 बजे चौधरी हमारे घर निमंत्रण लेकर पहुंचे की आज हमारे नतिनी का गौना है जहाँ लम्बा प्रोग्राम है जिसमें जरूर आना है । जिसमें हमारे द्वारा कई बार गौना में इतना खर्च को लेकर चर्चा किया तो चौधरी अपने चौधिरियाना भाषा में हाँ हाँ कहते रहे । दोपहर लगभग 11:00 बजे चौधरी के घर पहुँचा जहाँ नट समाज के कई गांव के चौधरी अपन मजमा सजाये थे समय लगभग 12:00 बजे दिन में नाबालिग लड़का उम्र लगभग 15 वर्ष थाना बड़ागांव जिला वाराणसी के बराती बिना दूल्हे के प्रतीक के डीजे बजाते हुये बरात के उद्देश्य से 20-25 लोग आ गये जिसमें दूल्हा भी शामिल रहा । जिसमें चौधरी द्वारा सभी को पानी पिलाने को कहा गया और सबको पानी पिलाया गया । इसके बाद सब जानते हुये भी चौधरी से पूछा कि ए लोग कौन है जिसमें चौधरी ने बताया कि यह सब जिस लड़की का विदाई है उसके मायके वाले खुशहाली में आये है । उपरोक्त बराती पानी पीने के बाद सभी उपस्थित चौधरियों के साथ बैठ गए और विवाह में दहेज लेन देन की बात अपने जातिय नट भाषा मे करने लगे सुक्कुर चौधरी जब हमें भाप लिये की मैं सब समझ रहा हु तो तुरंत खड़ा होकर तेज आवाज में बोले कि तुम लोग क्या लेन देन की बात करते हो यहाँ गौना हैं कोई विवाह-शादी नहीं है । यह सुनते ही सभी उपरोक्त बराती व सभी उपस्थित चौधरियों के होश उड़ गया कि यह क्या बोल रहे हो चौधरी तो चौधरी द्वारा कहा कि मैं ठीक कह रहा हू इतने में तमतमाये लड़का के पिता उपरोक्त निवासी अपने भाइयों के साथ सुक्कुर चौधरी से विवाह करने को लेकर झगड़ा करने लगे तब तमतमाये चौधरी ने गाली देते हुए सभी बराती को भगा दिया । बराती गली गलौज देते हुए वापस घर जाने लगे । जिसके बाद दो चौधरी गये रास्ते मे से समझा कर लाये की शादी हो न हो बेटी का गौना तो है तो कुछ सगे सम्बन्धी लोग वापस आये और घर से भगाने का सुक्कुर चौधरी पर ₹500 का दण्ड लगा । जिसके बाद चौधरी मुझसे पूछे कि इतना जिद्द कर रहे है तो दोनों का विवाह ही जाता तो ठीक था हम सब नट में चलता है । जिसमें मैं शक्ति से बताया कि जेल जाना है क्या इतने लड़का के पिता व बराती सहित 03 चौधरी भी विवाह को लेकर कहने लगे । जिसमें शक्ति सभी चौधरी बताया कि यहाँ बाल विवाह हुआ तो सबको जेल जाना होगा । इसके बा
द चौधरी ने पूछा तब क्या होगा तो मैं बताया कि इन सबको खाना खिलाओ वापस अपने घर जाये जिसपर उपरोक्त सभी बारातियों को खाना खिला कर वापस बिन विवाह के घर भेज दिया गया । उपरोक्त बाल विवाह को शांति पूर्ण तरीके रोकने में 5घण्टे समय लगा ।