Monday 17 November 2014

बालदिवस 14 नवम्बर 2014


































बालदिवस 14 नवम्बर 2014 ! वाराणसी के सुप्रसिध्द स्कूल Krishnamurti Foundation India RAJGHAT BESANT SCHOOL  मैनेजमेंट के निमंत्रण और विशेष आग्रह पर  जनमित्र न्यास (JMN/ PVCHR से बाल पंचायत के कुल 18 बच्चे, 9 बाल अधिकार कार्यकर्ता व मैनेजिंग ट्रष्टी श्रुति नागवंशी बालदिवस मनाने पहुँचे |  BESANT SCHOOL के मैनेजमेंट  के लोगो ने बच्चों का स्वागत बहुत ही शिष्टाचार तरीके से किये जो बाल पंचायत के बच्चों को दिल को छु लिया बच्चों ने कहा कि इस तहर के बहुत ही कम अवसर मिलता है जो इतने सम्मान जनक तरीके से हमारे साथ कोई मिलता है , इस तरह के व्यवहार से बच्चे बहुत ही कम समय में अपने को सहज महसूस करने लगे और सभी से बात-चित करना शुरू कर दिये  | सुबह 10 बजे जनमित्र न्यास के बाल पंचायत के बच्चों ने मिसिंग चिल्ड्रेन के मुद्दे पर आधारित खो गए है हम नाटक का Presentation किये | नाटक समाप्त होने के बाद मिसिंग चिल्ड्रेन व अन्य मुद्दों पर बच्चों ,शिक्षक व मैनेजमेंट के लोगो से  संवाद कर जानने की कोशिश किये कि ये नाटक आप को कैसा लगा  | इसके बाद Interactiv session एक खेल के माध्यम से चला जिससे सभी बच्चे व बड़े एक दूसरे के बारे में जानकारी लिए  | RAJGHAT BESANT SCHOOL के बच्चे व JMN बाल पंचायत के बच्चों ने अलग-अलग तरीके का कई Fun Games खेले | इस खेल के माध्यम से सभी बच्चे विभिन्न तरह की जानकारिया लिए और भरपूर खेल का आनन्द उठाये | इसके बाद JMN बाल पंचायत के बच्चों को शिक्षक महोदय ने पूरे कैम्पस का भ्रमण कराकर स्कूल Krishnamurti Foundation India RAJGHAT BESANT SCHOOL से अवगत कराये बच्चों ने भ्रमण के दौरान भी कई तरह के सवाल-जबाब किये और वहा के प्राकृतिक सौन्दर्य को बच्चों ने गहराईयों तक देखा | बालदिवस के अन्तिम चरण में बालाधिकार पर  Presentation श्रुति नागवंशी द्वारा हुआ जिसमे कि Krishnamurti Foundation India RAJGHAT BESANT SCHOOL  मैनेजमेंट के लोग व सभी बच्चे सामिल हुए | Presentation के बाद बच्चों ने बाल अधिकार के परिप्रेक्ष्य में प्रश्न किये जैसे गरीब बच्चों की मदद कैसे किया जाता है , बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए क्या कराना चाहिए इस तरह के कई प्रश्न आये | RAJGHAT BESANT SCHOOL के प्रिंसिपल महोदय श्री रामकुमार जी ने बालपंचायत के बच्चों से प्रश्न किये कि आप कैसा समाज बनाना चाहते है इस सन्दर्भ में ज्योति ने अपने बात बताई कि एक ऐसा समाज जहा पर लोग लडके-लकियो में भेद-भाव  न करे | यास्मिन ने बोला कि एक ऐसा समाज जहा लड़कियों के साथ हो रहे बाल यौन हिंसा व छेड़-छाड़ की घटनाए न हो इसके लिए हम लोगो को अपने घर में ही अपने पिता,भाई को समझाना होगा कि वह इस तरह का काम दूसरो के साथ न करे | बिन्दू ने कहा कि भारत की संसकृति एकता का प्रतिक है लेकिन आज लोग लडके लड़कियों को अलग-अलग कर के देखते है | कल्पना ने बोला कि हम लोग ऐसा समाज बनायेंगे जहा पर किसी बच्चे का बाल विवाह नहीं होगा और जातिगत भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा  | बाल पंचायत के बच्चों की इस तरह के बातो को RAJGHAT BESANT SCHOOL के लोगो ने तालियों की आवाज से सम्मान किया और सभी लोगो ने बच्चों की काफी सरहाना करने लगे | RAJGHAT BESANT SCHOOL के प्रिंसिपल महोदय श्री रामकुमार जी ने अपने विचारों को रखते हुए बोले कि यह स्कूल का आज सम्मान बढ़ा जो आप जैसे बच्चे आकर हमारे बच्चों का ज्ञान वर्धन किये हम लोगो को अभी बाल अधिकार के परिकल्पना को समझने के लिए थोड़ा समय लगेगा इसके लिए आप लोग पुन: आये | इसके बाद सभी बच्चों ने बाल पंचायत के बच्चों को ग्रीटिंग कार्ड दिए | ग्रीटिंग कार्ड लेने के बाद सभी बच्चे नाश्ता के लिए हाल में पहुँचे जहा पर एक-एक टेबल पर बच्चे बैठे और एक टीचर व मैनेजमेंट के लोग बैठे जो बच्चों से लगातार बात कर रहे उनके अन्दर आये बदलाव की प्रक्रिया जाने | नाश्ता के बाद सभी लोग एक दूसरे से हाथ मिलाकर अपने-अपने घर के लिए वापस हुए |
Visit - http://www.rajghatbesantschool.org
*****



No comments:

Post a Comment