Tuesday 16 December 2014

पाकिस्तान में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ हुयी घटना पर PVCHR में मिनट का मौन

पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकवादियों ने जिस तरह से मासूम बच्चो व अध्यापको को मौत की नींद सुला दिया है इससे ऐसा प्रतीत होता है की पूरी दुनिया में आतंकवाद का खेल खेलने वाले बौखला गए है क्योकि पूरी दुनिया में इनके खिलाफ आवाज उठने लगी है जिससे ये लोग डरकर सबसे कमजोर और मासूम माने जाने वाले बच्चो पर हमला करना शुरू कर दिया है जो अत्यन्त निंदनीय है | इसकी मानवाधिकार जननिगरानी समिति ने अपने कार्यालय में सुबह कड़ी निंदा करते हुए उन शहीद बच्चो व अध्यापको की आत्मा की शांती के लिये 2 मिनट का मौन रखा और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहने की शक्ति के लिए प्रार्थना की |
आज फाँसीवादी और धार्मिक कट्टरपंथी ताकते अब हतोत्साहित और निराश होकर मानवता पर हमला करना शुरू कर दिया है लेकिन दक्षिण एशिया में बहुलतावाद और समावेशी लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए हम फांसीवादी और धार्मिक कट्टरपंथी ताकतों का विरोध करते है



No comments:

Post a Comment