Wednesday, 8 October 2025

पोषण अभियान जनमित्र न्यास









 

पोषण अभियान जनमित्र न्यास 


जनमित्र न्यास द्वारा वाराणसी के 4 ब्लाक ( बड़ागाँव, पिंडरा, हरहुआ, अराजीलाइन एंव 1 शहरी बस्ती बजरडीहा में पोषण मेला का आयोजन किया गया इस तरह के मेला का उद्देश्य यह था कि समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूक करना और उन्हें आवश्यक सेवाएं प्रदान करना था। 

इस पोषण मेले में गर्भवती महिलाओंधात्री माताओंकिशोरियों और समुदाय के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, जनमित्र न्यास के टीम सदस्यों  ने गर्भवती महिलाओं और माताओं को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी। इसके अलावाकिशोरियों को भी स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूक किया गया। जिससे लोगों को अपने स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार करने में मदद मिल सके  ।


No comments:

Post a Comment