Tuesday 20 August 2013

विधालयओं में शौचालय एवं पीने के पानी की स्थिति

 27 एवं 31 जुलाई 2013 को प्राथमिक विधालय चौकाघाट, घौसाबाद, नक्खीघाट, मलदहिया, जैतपुरा, नाटी इमली धूपचंडी, तेलियाबाग, पिसनहरिया में भ्रमण कर रिपोर्ट एवं फोटो तैयार किया गया -----
     रिपोर्ट द्वारा – आनन्द प्रकाश एवं श्रुति नागवंशी (मानवाधिकार जननिगरानी समिति वाराणसी)
 
















































































इन विधालयओं में पीने के पानी के संग्रहण की कोई व्यवस्था नही है, विधालय में  भ्रमण के समय (9.30-12 बजे के दौरान) हमने देखा कि शौचालय में ताला बंद है ऐसे में बच्चे उसका उपयोग कैसे कर पाते है यह अपने आप में सवाल खड़ा करता है ? शौचालयों में बहुत गंदगी थी, उनमे पानी, साबुन की कोई सुविधा नही है |पीने का पानी एवं शौचालय की स्वच्छता के लिए कंही भी साधनउपलब्ध नही होने से स्थिति बहुत ही भयावह और संक्रमण युक्त है |
. भ्रमण किये गये आठ विधालयओं में केवल नाटी इमली धूपचंडी प्रा० विधालय में पानी पीने के लिए टंकी और टंकी से जोडकर चार नल लगाये गये थे शेष सात स्थानों पर पीने के पानी की उपलब्धता का विभिन्न रूपों में संकट है | अधिकत्तर विधालय पानी के लिए हैन्डपम्प पर निर्भर हैं यह हैन्डपम्प भी कई विधालयों में खराब स्थिति में है |
विधालय में निश्चित समय तक ही जलकल विभाग से पानी आने और पानी संग्रहण की व्यवस्था नही होने से बच्चो को पीने के पानी का संकट का सामना करना पड़ता है |
कुछ विधालयओं में हाल में ही टाइल्स लगाया गया लेकिन सभी में शौचालयों में ताला बंद रहता है | भ्रमण के समय हमें ताला खोलकर शौचालय को दिखाया गया | चौकाघाट प्रा० विधा० हाल में ही बनवाया गया है शिकायत के समय यंहा जर्जर विधालय था लेकिन नवीन विधालय में ताला बंद रहता है |
. कई शौचालय अस्वच्छ एवं संक्रामण युक्त दिखाई दिए उनमे पानी की सुविधा, ओवरहेड टंकी, केन,या बाल्टी का नही थी,  साथ इनमें साबुन की व्यवस्था भी नही था |
 . कुछ विधालय के शौचालय में दरवाजे विहीन या जर्जर स्थिति में थे |
 

No comments:

Post a Comment