Saturday 28 June 2014

आयर मुसहर बस्ती में कुपोषण ग्रस्त बच्चे मौत के नजदीक…..

वाराणसी ! हरहुआ ब्लाक के अन्तर्गत आयर मुसहर बस्ती में पाखंडी मुसहर का लड़का पवन जिसकी उम्र 2 वर्ष 4 माह है गंभ्भीर कुपोषण से ग्रस्त प.दीनदयाल हास्पिटल, वाराणसी में भर्ती है | इस बच्चे का वजन 4.5 kg  है | 
पाखंडी मुसहर ईट –भट्टे पर ईट बनाकर माह के 12 सौ से 16 सौ रुपये की आमदनी पर अपने परिवार का किसी तरह भरण- पोषण करते है इनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है और न ही रहने के लिए घर-जमीन नहीं है । मनरेगा का जाबकार्ड बना है लेकिन उस पर भी कभी काम नहीं मिला जिससे पाखंडी मुसहर अपने परिवार का भरण- पोषण के लिए भट्टा मालिको से कर्ज लिए और पिछले 8 माह से पाखंडी मुसहर परिवार सहित ईट –भट्टे पर ईट बनाने का काम करने लगे और  भट्टे पर बच्चे के देख-रेख हेतु ICDS की सेवाये व स्वास्थ्य सुविधाये व पर्याप्त भोजन न मिलने से पवन कुपोषण के ओर जाने लगा | 
विदित हो कि 2 वर्ष पहले वाराणसी में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व बाल सरंक्षण आयोग की जन सुनवाई में आयोग द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि प्रत्येक ईट-भट्टों पर आंगनवाडी केन्द्र खोला जाय जिससे भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को स्वास्थ्य-पोषण की सुविधा मिल सके | लेकिन इस मामले पर राज्य सरकार और प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया और आज तक किसी भी भट्टे पर ICDS सेंटर नहीं खुला | जब पाखंडी मुसहर का परिवार भट्टे से अपने गाँव लौट कर आये तो मानवाधिकार जननिगरानी समित के कार्यकर्ताओं ने बच्चे का तुरन्त स्वास्थ्य जाँच किया जिससे पता चला कि बच्चा IV ग्रेड में है इस बच्चे को तुरंत प.दीनदयाल हास्पिटल में किसी तरह भर्ती कराये | अभी भी बच्चे की स्थिति गंभ्भीर है | मानवाधिकार जननिगरानी समिति के कार्यकर्ता द्वारा जून 2014 में स्वास्थ्य एंव पोषण की स्थिति का सर्वे किया गया जिसमे गम्भीर कुपोषित बच्चे निम्न है -
क्रमसंख्या
आयर गाँव के टोले कानाम
गम्भीर कुपोषित कीसंख्या
1
आयर मुसहर बस्ती
2
2
आयर नई बस्ती
9
3
आयर मुस्लिम बस्ती
4
4
आयर ख़ास बस्ती
3
5
आयर चमार बस्ती
3
6
भैठौली चमार बस्ती
6
7
भैठौली मुस्लिम बस्ती
0
TOTAL
27

सम्पर्क -
श्रुति नागवंशी (मैनेजिंग ट्रस्टी) - Mob. +91 9935599330
शोभनाथ (बालाधिकार कार्यकर्ता) - Mob.  +91 9452762898
आनन्द प्रकाश (एडवोकेसी कोऑर्डिनेटर) – Mob.  +91 9956380627 

No comments:

Post a Comment