Tuesday 4 September 2018

स्तनपान की सफल कहानी


अनेई स्तनपान की सफल कहानी
नवजात शिशु का नाम - काजल
लिंग -  F
जन्म तिथि 28  दिसम्बर 2017
माता का नाम - रिमा
पिता का नाम - लोरिफ बनवासी
जाति अनुसूचित जाति
उप जाति - मुसहर
पता
ग्राम - अनेई
टोला - मुसहर बस्ती
ग्राम पंचायत - अनेई
विकास खंड - बड़ागांव
जनपद वाराणसी

प्रसूता रीमा का प्रसव 28 दिसंबर 2017 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव वाराणसी हुआ जन्म के समय शिशु का वजन 3 किग्रा था शिशु को प्रसूता द्वारा सास गंगाजली  स्टाफ नर्स के सहयोग से शिशु को जन्म के तुरन्त बाद कोलेस्ट्रम पिलाया गया वही प्रसूता रीमा एंबुलेंस 102 से प्रसव कराने गई और एंबुलेंस 102 से घर वापस जिनको कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भावस्था के दौरान सही खान-पान सहित नवजात शिशु को संस्थागत प्रसव व कोलेस्ट्रम पिलाने सहित छः माह तक किसी को सिर्फ स्तनपान  कराने  टीकाकरण के संदर्भ में जानकारी दिया जा रहा था । प्रसव होने के बाद रीमा पहले की तरह पूर्ण रूप से घर का काम नहीं कर पा रही थी वही ससुर मुन्ना बनवासी द्वारा काम करने का दबाव रीमा के पति लोरिफ पर लगातार बना रहे थे की तुम्हारी पत्नी रीमा काम नहीं करती क्या बच्चा सिर्फ उसी को पैदा हुआ है और किसी को बच्चा कभी नहीं पैदा हुआ था जिसके बाद  प्रसूता की सास गंगाजली द्वारा घरेलू काम करने, पेड़ से लकड़ी तोड़ कर लाने, को लेकर रीमा व लोरिफ बनवासी फिर झगड़ा कीच-कीच करती रहती थी । वही लोरिफ द्वारा पत्नी रीमा पर  लगातार यह दबाव रहता था कि नवजात शिशु को देख रेख पूर्ण रुप से करो परिवार के किसी सदस्यों की बातों पर ध्यान मत दो    जिसके बाद  प्रसूता के ससुर मुन्ना बनवासी द्वारा  लोरिफ को परिवार से अलग कर दिया गया  इसके बाद लोरिफ दिहाड़ी मजदूरी का काम कर परिवार का खर्चा चलता है ।  उपरोक्त परिवार में वर्तमान समय में किसी प्रकार का कोई राशन कार्ड भी नहीं है दादा के नाम से बना जर्जर आवास में लोरिफ अपने परिवार के साथ रहता है मेहनत मजदूरी का काम स्वयं करता है वही पत्नी रिमा को अपने साथ काम करने का  कोई दबाव नहीं बनाते पत्नी रीमा को नवजात शिशु काजल का देख-रेख करती है रिमा ने काजल को 6 महीने तक सिर्फ अपना दूध पिलाया है ।
डब्लूएचओ मानक अनुसार नवजात शिशु आकाश का पोषण मैपिंग ।

वजन तिथि
वजन
उम्र
पोषण ग्रेड
28/12/2017
3.000 किग्रा
जन्मके समय
सामान्य
05/4/2018
5.600 किग्रा
3 माह
सामान्य
05/7/2018
6.900 किग्रा
6 माह
सामान्य




No comments:

Post a Comment