मानवाधिकार जननिगरानी समिति ने स्वीडन निवासी सुश्री पारुल शर्मा के मदद से वाराणसी जिले के कुल पाँच ब्लाकों बडागांव, पिंडरा, हरहुआ, चिरईगांव, अराजीलाइन के कुल 10 आंगनबाडी को 7-7 झुला वितरण कार्यक्रम चला | जिन केन्द्रों पर झूला दिया गया है वह इस प्रकार है :- ब्लाक चिरईगांव के सरायमोहाना दलित बस्ती, ब्लाक अरजीलाइन के परमंदापुर मुसहर बस्ती व दलित बस्ती, हरहुआ ब्लाक के आयर मुसहर बस्ती व दलित बस्ती, बडागांव के कुआर नट बस्ती व लखमीपुर के राजभर बस्ती व पिंडारा ब्लाक के पिंडरा के रायतारा मुसहर बस्ती, मीरासाह फ़क़ीर बस्ती, राजेतारा है |
Tuesday, 18 June 2013
मानवाधिकार जननिगरानी समिति के सहयोग से आंगनबाडी केन्द्रों में हुआ झुला वितरण |
मानवाधिकार जननिगरानी समिति ने स्वीडन निवासी सुश्री पारुल शर्मा के मदद से वाराणसी जिले के कुल पाँच ब्लाकों बडागांव, पिंडरा, हरहुआ, चिरईगांव, अराजीलाइन के कुल 10 आंगनबाडी को 7-7 झुला वितरण कार्यक्रम चला | जिन केन्द्रों पर झूला दिया गया है वह इस प्रकार है :- ब्लाक चिरईगांव के सरायमोहाना दलित बस्ती, ब्लाक अरजीलाइन के परमंदापुर मुसहर बस्ती व दलित बस्ती, हरहुआ ब्लाक के आयर मुसहर बस्ती व दलित बस्ती, बडागांव के कुआर नट बस्ती व लखमीपुर के राजभर बस्ती व पिंडारा ब्लाक के पिंडरा के रायतारा मुसहर बस्ती, मीरासाह फ़क़ीर बस्ती, राजेतारा है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment