Saturday 23 February 2013

वाराणसी जिला उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पीने का पानी एवं शौचालय व स्वक्षता के सन्दर्भ में



23 फरवरी 2012
सेंवा में
        श्री योगेश दूबेजी
        सदस्य
        राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग
         नई दिल्ली |

विषय :- वाराणसी जिला उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पीने का पानी एवं शौचालय व स्वक्षता के बुनियादी संसाधनों के अभाव के सन्दर्भ में शिकायत |

महोदय,
वाराणसी जिला उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पीने का पानी एवं शौचालय व स्वक्षता के बुनियादी संसाधनों के अभाव के सन्दर्भ में Dated 5 oct 2012 को THE TIMES OF INDIA varanasi में “ schools lack basic facilities despite SC order” hadeline से खबर प्रकाशित हुयी जिसमें वाराणसी जिले के 8 ब्लाको के सरकारी विद्यालयों में शौचालय के अभाव, शहरी क्षेत्र में शौचालय एवं पीने के पानी के घोर संकट पर चिंता व्यक्त की गयी है | कृपया प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर शिक्षा विभाग में उचित कार्यवाही की जाय |
विदित हो की जहां शौचालयों की व्यवस्था है भी वहां स्वक्षता की दृष्टी से वाटर टैंक, शौचालय में नल की टोटी, साबुन तौलिया आदि की व्यवस्था नहीं हैं | कृपया उपरोक्त समस्याओं एवं सुविधाओं के अभावो से जूझ रहे बच्चों के स्वस्थ्य बचपन को सुनिश्चित किया जाय |


भवदीया


(श्रुति नागवंशी)
मैनेजिंग ट्रस्टी




No comments:

Post a Comment