Saturday 23 February 2013

आंगनबाडी केन्द्रों के शासकीय भवन निर्माण के सन्दर्भ में


23 फरवरी 2013 
 सेंवा में                                                                    
          जिलाधिकारी महोदय
          वाराणसी |

विषय :- आंगनबाडी केन्द्रों के शासकीय भवन निर्माण के सन्दर्भ में माँग |

महोदय ,
        उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2013 – 2014 में समेकित बाल विकास सेवा योजना ( ICDS ) के तहत संचालित आंगनबाडी केन्द्रो के शासकीय भवनों के निर्माण की योजना महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी के बजट से प्रस्तावित किया गया है | निश्चित रूप से आंगनबाडी केन्द्रों के शासकीय भवन निर्माण कार्य से जहां मजदूरों को कार्य व मजदूरी मिलेगा वही ग्रामीण महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित पोषण कार्यक्रम को स्थाई रूप से सुविधा जनक एवं सुरक्षित बनायेगा | हमें पूर्ण विश्वास है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भवन निर्माण कार्य महिलाओं व बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी होगा |
        मानवाधिकार जन निगरानी समिति वाराणसी के विभिन्न ग्रामों में वंचित टोलो में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों के लिये भवन निर्माण का माँग करती हैं, जिसकी सूची सलंग हैं | कृपया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इन ग्राम पंचायतो से प्रस्ताव मंगाकर भवन निर्माण कार्य कराये जाने का कष्ट करे |

भवदीया


(श्रुति नागवंशी)
मैनेजिंग ट्रस्टी
              

No comments:

Post a Comment